मुंबई, 20 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 में रविवार को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टूर्नामेंट का 38वां मैच खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार, टॉस शाम सात बजे और शाम 7.30 बजे से मैच का प्रसारण शुरू होगा. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वानखेड़े में दोनों टीम के बीच हाई वोल्टेज मैच होगा.
न्यूज एजेंसी ‘ ’ ने मैच को लेकर कुछ क्रिकेट प्रेमियों से बात की.
क्रिकेट प्रेमी पंकज ने बताया कि वह रोहित शर्मा के फैन हैं और वह आज के मैच में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि सीएसके के सामने मुंबई की टीम जीत हासिल करेगी. मुंबई की टीम में हमें कप्तान हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीद है. टॉस का कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. लेकिन, 200 पार का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त होगा. मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन निकलेंगे.
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जबरा फैन प्रिया ने बताया कि वह सीएसके को सपोर्ट कर रही हैं. सिर्फ धोनी के लिए पहली बार मैच देखने के लिए आई हैं. प्रिया ने कहा कि वह सात साल की उम्र से धोनी की फैन हैं. आज वो लाइव धोनी को कप्तानी करते हुए देखेंगी. उम्मीद है कि आज सीएसके जीतेगी. मैं धोनी के लिए कहूंगी वह हमारे लिए खेल रहे हैं. मैं और देशवासी उनसे बहुत प्यार करते हैं.
सदानंद ने कहा कि वह मैच के लिए बहुत उत्सुक हैं. हर साल मैच देखने के लिए वानखेड़े आते हैं. उन्हें भरोसा है कि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलेगा. और मुंबई टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी और 200 प्लस का टारेगट सीएसके के सामने रखेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम लगातार अच्छा कर रही है. गेंदबाजी में बुमराह भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
सीएसके की फैन भक्ति चौधरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीएसके जीतेगी. मैं धोनी के लिए मैच देखने के लिए आई हूं. क्योंकि अगर उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया तो मैं उन्हें नहीं खेलते हुए नहीं देख पाऊंगी. इसीलिए, मैं सिर्फ धोनी को देखने के लिए आई हूं. सीएसके मैच में अच्छा करेगी. वानखेड़े में हम जीतेंगे.
–
डीकेएम/आरआर