नई दिल्ली, 20 अप्रैल . आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री-अभिनेता पवन कल्याण ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर सीएम नायडू को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “मेरे मित्र और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गारू (महोदय) को हार्दिक शुभकामनाएं. यह सराहनीय है कि वे भविष्य को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश के विकास के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.“
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री-अभिनेता पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. तेलुगू पोस्ट में लिखा, “चंद्रबाबू नायडू जैसे दूरदर्शी ही राज्य की प्रगति को पुनर्जीवित कर सकते हैं, जो आर्थिक रूप से स्थिर थी और जिसकी कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी. ऐसे महान प्रशासक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे चंद्रबाबू नायडू ने अपने कार्य में जो दूरदर्शिता और उत्साह दिखाया है, वह अद्भुत है. भविष्य का पहले से अनुमान लगाने और उसके अनुसार व्यवस्था चलाने का दृष्टिकोण प्रेरणादायक है.“
पवन कल्याण ने आगे लिखा, “इस पावन अवसर पर मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर चंद्रबाबू नायडू को दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन प्रदान करें.“
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर ने भी शुभकामनाएं देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.”
बता दें, सीएम चंद्रबाबू नायडू का जन्म सन 1950 में आंध्र प्रदेश, चित्तूर के नरवरिपल्ले गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. वह तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. नायडू संयुक्त और विभाजित आंध्र प्रदेश दोनों में मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. वर्तमान में अपने चौथे कार्यकाल में, नायडू ने 2024 में गठबंधन सरकार बनाई. उनकी पार्टी टीडीपी ने विधानसभा की 175 सीटों में से 135 सीटें हासिल की थीं.
–
एमटी/केआर