शादी के बंधन में बंधे हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन, ‘आप’ नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली, 19 अप्रैल . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शुक्रवार को संभव जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. इस अवसर पर गोपाल राय, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

विधायक गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं वर-वधू को नए सफर की बधाई देता हूं. हम सब लोगों की शुभकामनाएं उन दोनों के साथ हैं और मैं उनके नए सफर के लिए कामना करता हूं.”

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “हर्षिता मेरी बेटी की तरह है और परिवार का सदस्य होने के नाते मैं उसके सुखद भविष्य की कामना करता हूं.”

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन को शादी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए खुशी का दिन है. आज हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन विवाह के बंधन में बंधे हैं और मैं उन दोनों को नए सफर के लिए बधाई देता हूं. मैं यही कामना करता हूं कि उन दोनों का जीवन अच्छा रहे और ढेर सारी खुशियां मिलें.

इसके अलावा, ‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने भी उन्हें शादी की बधाई दी.

दिल्ली में शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई. इससे पहले गुरुवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और पार्टी के नेता मौजूद रहे. हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम 20 अप्रैल को होगा, जिसमें कई नेताओं के शिरकत करने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि हर्षिता और संभव जैन ने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. दोनों ने कुछ समय पहले ही साथ में स्टार्टअप शुरू किया था.

एफएम/एकेजे