बिहार : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, चुनाव में एनडीए को मिलेंगे 60 प्रतिशत वोट

पटना, 18 अप्रैल . जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है और इस बार बिहार चुनाव में गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 60 प्रतिशत वोट प्राप्त होंगे.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने नीतीश कुमार को “करिश्माई मुख्यमंत्री” बताते हुए समाचार एजेंसी से कहा, “बिहार में एनडीए और करिश्माई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी वर्गों का समर्थन मिलता रहा है. शायद यह बड़ी वजह है कि पिछले 20 साल में नीतीश कुमार जिस चुनाव में जिस गठबंधन का चेहरा बने, बिहार की जनता ने उसे आंख मूंदकर अपना आशीर्वाद दिया है.”

बिहार चुनाव के लिए तय लक्ष्य के बारे में बात करते हुए राजीव रंजन ने कहा, “निस्संदेह इस चुनाव में 225 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है. इन 225 सीटों के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. इसे संभव बनाने के लिए मतदान केंद्रों पर 60 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.”

बूथ स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में उन्होंने कहा, “बिहार चुनाव जीतने की दिशा में न केवल जदयू, बल्कि भाजपा समेत अन्य तीनों दल भी मिलकर बूथ समितियों पर काम कर रहे हैं. सभी का साथ हमें हमेशा मिलता रहा है, ऐसे में हम इस लक्ष्य को भी अवश्य हासिल करेंगे.”

उल्लेखनीय है कि बिहार के लिए यह चुनावी साल है. प्रदेश में पक्ष और विपक्ष की सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. प्रदेश में फिलहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सत्ता में है. गठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल भाजपा है. एनडीए में भाजपा, जदयू के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) महत्वपूर्ण दल हैं. विपक्षी महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस महत्वपूर्ण दल हैं. उनके अलावा प्रशांत किशोर की जनसुराज ने बिहार चुनाव को त्रिकोणीय रूप दे दिया है.

एससीएच/एकेजे