25 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, ओडिशा के विकास में निभाएगा अहम भूमिका : मनमोहन सामल

भुवनेश्वर, 17 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ओडिशा दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बयान दिया है. उन्होंने से बातचीत में कहा कि राज्य में सड़क और बुनियादी ढांचे में हो रहा सुधार केंद्र की देन है.

उन्होंने भविष्य का रोडमैप कैसा होगा इसे लेकर अहम जानकारी साझा की. कहा कि आज 4000 करोड़ रुपये की लागत से 25 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास ओडिशा के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. इस साल ओडिशा में 23,000 करोड़ रुपये के सड़क और तटीय क्षेत्रों के विकास कार्य पूरे किए जाएंगे.

सामल ने बताया कि ओडिशा में सड़क निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, “पहले ओडिशा राष्ट्रीय औसत के 50 प्रतिशत से भी कम सड़कें बना पाता था. साल 1998-99 में जहां राष्ट्रीय औसत 3400 किलोमीटर था. ओडिशा में केवल 1500 किलोमीटर सड़कें बनी थीं. लेकिन, आज हम न केवल राष्ट्रीय औसत को पार कर चुके हैं, बल्कि 10,000 किलोमीटर सड़क निर्माण की दिशा में बढ़ रहे हैं. यह सड़क क्षेत्र में एक क्रांति है.”

उन्होंने बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी राज्य का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक उसका बुनियादी ढांचा मजबूत न हो. सामल ने केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना की और कहा कि भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रमों ने देश भर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. उन्होंने बताया कि 54,000 करोड़ रुपये की लागत से शुरू हुई राष्ट्रीय राजमार्ग योजना अब 11 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, और इसमें 21 लाख करोड़ रुपये का निवेश और जोड़ा जा रहा है.

सामल ने कहा, “यह भारत के लिए एक बड़ा बदलाव है. हमारा बुनियादी ढांचा हमें 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने की ताकत दे रहा है. ओडिशा में चल रही व्यापक परियोजनाएं, जैसे राजमार्ग और तटीय विकास, राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.”

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 17 अप्रैल को ओडिशा दौरे पर हैं. इस दौरान वे 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. गडकरी कुल 17 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिनमें 13 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) प्रोजेक्ट और केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत 4 पुल परियोजनाएं शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये परियोजनाएं ओडिशा में 110 किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करेंगी. इनका मुख्य उद्देश्य राज्य में सड़क संपर्क को बेहतर करना और यात्रा के समय को कम करना है. ये विकास कार्य ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे और लोगों के लिए आवागमन को आसान बनाएंगे.

एसएचके/केआर