विपक्ष के नेताओं पर रेड पड़ना सामान्य सी बात, हैरान होने की जरूरत नहीं : सोमनाथ भारती

नई दिल्ली, 17 अप्रैल . आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और पेशे से वकील सोमनाथ भारती ने ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की छापेमारी को आम सी बात करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर रेड पड़ना कोई नई बात नहीं है.

उन्होंने से बात करते हुए अंग्रेजी के मशहूर वाक्यांश को कोट किया. बोले, “जब एक कुत्ता इंसान को काटे तो खबर नहीं है, और जब एक इंसान कुत्ते को काटे तो यह खबर है. इसी तरह बीजेपी शासन काल में विपक्षी नेताओं पर रेड पड़ना खबर नहीं है. लेकिन, अगर भाजपा के नेताओं पर रेड पड़े तो खबर जरूर होगी. हां, जब विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर ये एजेंसियां रेड करना बंद कर दें, तो खबर जरूर बनेगी. यह तो सामान्य है. यह एजेंसियां उनके हथियार हैं. यह रोज की बात है. इसमें किसी को हैरान नहीं होना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर नकारात्मक माहौल है. लेकिन, इसके बावजूद कांग्रेस कभी गुजरात में भाजपा को चैलेंज नहीं कर पाई. गुजरात में भाजपा कांग्रेस से नहीं हार सकती. जबसे आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पांव जमाए हैं, तबसे भाजपा की नींद हराम हो गई है. जबसे दुर्गेश पाठक सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं, तबसे भाजपा की नींद हराम है. इसलिए उनके खिलाफ ऐसी प्लानिंग की जा रही है. आज की रेड उसी का परिणाम है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. जैसे अन्य केसों में सीबीआई और ईडी को कुछ भी सबूत नहीं मिला, वैसे ही इस केस में भी कुछ नहीं मिलेगा. क्योंकि यहां कुछ है ही नहीं.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा और कांग्रेस का दोस्ताना मैच है. न तो कांग्रेस ने भाजपा के लोगों को कभी गिरफ्तार किया, न ही भाजपा कभी कांग्रेस के लोगों को गिरफ्तार करेगी. यह दोनों पार्टियों की आपस की समझ है, इसलिए लोगों को दिखाने के लिए ये लोग दिखावा कर रहे हैं.

पीएसएम/केआर