बीजिंग, 16 अप्रैल . 2025 संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस और चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) का 5वां चीनी भाषा महोत्सव जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के पैलेस डेस नेशंस में आयोजित किया गया.
यह कार्यक्रम चाइना मीडिया ग्रुप, जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में चीन के स्थायी मिशन, स्विट्जरलैंड के अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है.
इस मौके पर, सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने वीडियो भाषण दिया. जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की महानिदेशक तातियाना वालोवाया, जेनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्जरलैंड स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में चीन के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत छन श्य्वी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भाषण दिया.
रूस, सर्बिया, पाकिस्तान, कतर, कैमरून, बोलीविया समेत जेनेवा में लगभग 50 देशों के स्थायी प्रतिनिधियों और वरिष्ठ राजनयिकों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा चीन और विदेशों में सभी क्षेत्रों के मैत्रीपूर्ण लोगों समेत 300 से अधिक मेहमानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने अपने वीडियो भाषण में कहा कि इस वर्ष के आयोजन का विषय “चीन यात्रा” है. चीन के विकास को दुनिया से अलग नहीं किया जा सकता और दुनिया की समृद्धि को भी चीन की जरूरत है. नए युग में चीन जीवंतता से भरा हुआ है और चीनी शैली के आधुनिकीकरण की असंख्य संभावनाएं न केवल चीनी लोगों को, बल्कि विश्व को भी लाभ पहुंचाएंगी. उन्हें आशा है कि इस गतिविधि के माध्यम से अधिक से अधिक विदेशी मित्र चीन का दौरा करने आएंगे और देखेंगे, यहां उन्हें अधिक मौका मिलेगा और स्वर्णिम भविष्य की प्राप्ति होगी.
संबंधित समारोह में तातियाना वालोवाया ने कहा कि दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रभावशाली भाषाओं में से एक के रूप में, चीनी भाषा हमेशा सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख के लिए एक सेतु रही है. यात्रा हमें सीमाओं और सांस्कृतिक भिन्नताओं से पार जोड़ती है. आज का कार्यक्रम हमें विविध संस्कृतियों की सुंदरता की सराहना करने और दुनिया को अधिक वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण से देखने का अवसर देता है.
उधर, चीनी राजदूत छन श्य्वी ने कहा कि आज के चीन के पास हजारों वर्षों की सभ्यता की गहन विरासत और आधुनिक विकास की प्रबल जीवन शक्ति दोनों हैं. हम आशा करते हैं कि अधिक मित्र इस आयोजन का उपयोग चीन के करीब जाने, चीन को समझने, चीन के असंख्य आश्चर्यों का प्रत्यक्ष अनुभव करने तथा संयुक्त रूप से पहाड़ों और समुद्रों के पार और अधिक सुंदर कहानियां लिखने के लिए करेंगे.
बता दें कि 2025 संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस और 5वें सीएमजी चीनी भाषा वीडियो महोत्सव की थीम “चीन यात्रा” है, यह दुनिया भर के रचनाकारों को चीन में अपने यात्रा अनुभवों को कैमरे का उपयोग करके रिकॉर्ड करने के लिए आमंत्रित करता है. इस कार्यक्रम में, पूर्व सत्र के विजेताओं के प्रतिनिधियों ने चीन की अपनी यात्राओं के अनुभव साझा किए.
यह संबंधित गतिविधि का पांचवां आयोजन है. इस वर्ष के चीनी भाषा वीडियो महोत्सव के लिए संग्रह गतिविधि 10 अप्रैल से शुरू हुई और मई के अंत तक चलेगी. चयन परिणाम जून में घोषित किए जाएंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/