नई दिल्ली, 16 अप्रैल . चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी (पुरुष व महिला) और बास्केटबॉल (पुरुष व महिला) टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार, 17 अप्रैल से होगा. यह आयोजन दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज द्वारा प्रति वर्ष किया जाता है.
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि हॉकी ओलंपियन और हॉकी वर्ल्ड कप 1975 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य अशोक दीवान करेंगे. इस अवसर पर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के ज्वाइंट सेक्रेटरी गौतम वढेरा और मेजबान खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गुरमोहिंदर सिंह भी उपस्थित रहेंगे.
खालसा कॉलेज की डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन सुश्री इंदरप्रीत कौर नंदा के अनुसार यह टूर्नामेंट इंटर कॉलेज लेवल पर पुरुष और महिला वर्ग में होगा. पुरुष हॉकी में 6 टीमें और महिला वर्ग में 4 टीमें भाग ले रही हैं.पुरुष वर्ग लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में होगा और महिला वर्ग राउंड रॉबिन लीग फॉर्मेट में होगा.
बास्केटबाल प्रतियोगिता 21 अप्रैल 2025 को शुरू होगी जिसमें 8 टीम दोनों वर्ग में भाग लेंगी. बास्केटबाल प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का फाइनल 25 अप्रैल को खेला जाएगा. प्रतियोगिता का आयोजन पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सहयोग से हो रहा है.
–
आरआर/