आईपीएल 2025 : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला

नई दिल्ली, 16 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 32वें मैच में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से चार मैच जीते हैं और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने छह मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज की है और 8वें स्थान पर है.

लगातार चार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को उनके पिछले मैच में होम ग्राउंड पर हार मिली थी. हालांकि उस मैच में करुण नायर द्वारा खेली गई पारी शानदार थी और फाफ डु प्लेसिस की फिटनेस को देखते हुए वह प्लेइंग 11 में अपने लिए टॉप ऑर्डर पर जगह की उम्मीद कर सकते हैं.

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 14 और दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मुकाबले जीते हैं. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को घरेलू हालातों का फायदा मिला है जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 में से 3 मैच जीते हैं.

अरुण जेटली मैदान की आउटफील्ड काफी तेज है और सपाट विकेट पर छोटी बाउंड्री एक बड़े स्कोर की ओर इशारा करती हैं. पहले मैच में यहां दूसरी पारी के दौरान ओस भी देखी गई थी जिससे बाद में बल्लेबाजी करना टीमों की प्राथमिकता हो सकती है.

यह मैच 16 अप्रैल को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगा. टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मेघवाल, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी. नटराजन, अजय जादव मंडल, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी