मुल्लांपुर, 15 अप्रैल . हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को उसी के मैदान में मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 15.3 ओवर में मात्र 111 रन पर समेट दिया.
पंजाब का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. हर्षित राणा ने 25 रन पर तीन, चक्रवर्ती ने 21 रन पर दो और नारायण ने 14 रन पर दो विकेट लेकर पंजाब को ध्वस्त कर दिया.
पंजाब ने हालांकि 39 रन की तेज-तर्रार शुरुआत की लेकिन ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. हर्षित राणा ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को शून्य पर आउट कर घरेलू टीम को सबसे बड़ा झटका दिया. हर्षित ने पंजाब के दोनों ओपनरों को भी पवेलियन की राह दिखाई.
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों में दो चौंकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाये. प्रियांश आर्य ने 12 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन का योगदान दिया. निचले क्रम में शशांक सिंह ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाये.
एक बोलिंग यूनिट के रूप में केकेआर के लिए यह प्रदर्शन, इस सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. पंजाब को अच्छी शुरुआत मिल गई थी लेकिन इसके बाद हर्षित ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर, उन्हें बैकफुट पर ला दिया. उसके बाद जो भी गेंदबाज आया, उसे विकेट मिला. पंजाब की टीम पार्टनरशिप बनाने में सफल नहीं हुई. इसी कारण से वह 20 ओवर भी नहीं खेल पाए.
चक्रवर्ती ने नेहाल वढेरा को दो और ग्लेन मैक्सवेल को सात रन पर निपटाया. नारायण ने सूर्यांश शेडगे और मार्को यानसन को आउट किया. जेवियर बार्टलेट 11 रन बनाकर रन आउट हुए और पंजाब की पारी 111 रन पर सिमट गई.
–
आरआर/