रांची, 14 अप्रैल . कांग्रेस की झारखंड इकाई ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को रांची में मानव शृंखला बनाकर उनके योगदानों को याद करते हुए संविधान की रक्षा का संकल्प व्यक्त किया.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि आज देश में ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दी गई हैं, जिनकी वजह से संविधान खतरे में है. कांग्रेस का यह संकल्प है कि बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया है, उसकी हर हाल में हिफाजत करेंगे.
उन्होंने कहा कि यह संविधान ही है, जिसकी बदौलत देश के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को अधिकार मिले हैं. मनुवादी सोच पर चलने वाले लोग संविधान को बदलना चाहते हैं, जो हरगिज नहीं होने दिया जाएगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है. आम लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए. इस वजह से आज संविधान की प्रतियां लेकर रांची में बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल से देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल तक मानव शृंखला बनाई गई है.
मानव शृंखला कार्यक्रम के दौरान संविधान की महत्ता और डॉ. अंबेडकर के जीवन को दर्शाने वाली झांकी भी बनाई गई थी.
झारखंड सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस आयोजन के जरिए संविधान के महत्व के साथ-साथ लोगों को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के दिन हाथ में संविधान और मन में अधिकार पाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा. राज्य में एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के अधिकार पर लगातार हमले हो रहे हैं. संविधान के तहत मिले अधिकार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
–
एसएनसी/एकेजे