काबुल, 14 अप्रैल . पाकिस्तान सरकार अफगान शरणार्थियों को उनके देश वापस भेजने को लेकर अपनी कार्रवाई को तेज करती जा रही है. रविवार को पाकिस्तानी एजेंसियों ने कुल 852 अफगान परिवारों को निष्कासित कर दिया.
अफगानिस्तान में वापस लौटने वालों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित उच्चायोग ने सोमवार को यह जानकारी दी कि 852 परिवारों में 4,567 सदस्य शामिल थे.
आयोग ने शनिवार को पाकिस्तान ने कुल 6,500 अफगान शरणार्थियों को निष्कासित किया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तोरखम सीमा पर आयोग ने लौटने वाले लोगों के लिए अस्थायी शेल्टर, भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और परिवहन सेवाएं प्रदान कीं.
पाकिस्तानी सरकार 2025 तक तीन मिलियन अफगानों को उनके देश वापस भेजने की तैयारी में है.
कथित तौर पर, लगभग सात मिलियन अफगान शरणार्थी, जिनमें से अधिकांश के पास दस्तावेज नहीं है, वर्तमान में विदेश में रह रहे हैं. अधिकांश अफगानी पड़ोसी देश – पाकिस्तान और ईरान में रह रहे हैं.
अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार बार-बार अफगान शरणार्थियों से विदेशों में शरणार्थी के रूप में रहना बंद करने की अपील कर रही है. वह विदेशों में बसे अफगानों से युद्धग्रस्त देश के पुनर्निर्माण में योगदान देने के लिए घर लौटने की अपील कर रही है.
जबरन निर्वासित अफगानों ने बताया कि उन्हें काम करते समय पाकिस्तानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था फिर अपने कारोबार और परिवार के सदस्यों को छोड़कर अफगानिस्तान निर्वासित कर दिया.
पाकिस्तान की निर्वासन नीति जांच के दायरे में आ गई, कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस कृत्य की निंदा की. उन्होंने अफगानिस्तान में अनिश्चितताओं के बीच शरणार्थियों के लौटने पर उनके सामने आने वाले गंभीर जोखिमों पर चिंता जताई.
–
एमके/