गोपीचंद मलिनेनी संग ‘हार्ट ऑफ जाट लैंड’ पहुंचे एक्टर रणदीप हुड्डा

मुंबई, 14 अप्रैल . अभिनेता रणदीप हुड्डा की हालिया रिलीज फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में सफल रही और दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म के प्रचार में जुटे हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी के साथ रोहतक स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे, जिसे उन्होंने ‘हार्ट ऑफ जाट लैंड’ बताया.

हुड्डा चंडीगढ़ के एक स्थानीय थिएटर में भी अचानक से पहुंचे और प्रशंसकों को चौंका दिया.

बैसाखी के अवसर पर गांव पहुंचे रणदीप ने मलिनेनी संग घर में पके व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया.

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस पर मैं अपने रोहतक स्थित पैतृक गांव ‘हार्ट ऑफ जाट लैण्ड’ पहुंचा. मेरे साथ मेरे भाई, निर्देशक गोपीचंद भी इस सफर में शामिल हुए. हमने अपने काका के घर पर बना स्वादिष्ट हरियाणवी भोजन और चूरमा खाया.”

अभिनेता ने थिएटर में दर्शकों की भीड़ को लेकर आगे कहा, “यहां थिएटर में ‘जाट’ देखने के लिए भरे सिनेमाघरों को देखने से बेहतर और क्या हो सकता है! जहां दर्शक सीटी और ताली के साथ ढेर सारा प्यार बरसा रहे हों.”

अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा कि रणदीप ने हमेशा अपनी पहचान को गर्व के साथ धारण किया है.

सूत्र ने कहा: “यह यात्रा व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक थी – जाट की सफलता ने उन्हें वापस वहीं ला दिया जहां से यह सब शुरू हुआ था. अपने लोगों के साथ इस जीत को साझा करना उनके लिए एक भावनात्मक, गौरवपूर्ण क्षण था. अपने परिवार का साथ वास्तव में उनके लिए संसार बराबर था.”

रोहतक पहुंचे अभिनेता मीडिया से भी मुखातिब हुए और बातचीत के दौरान कहा कि ‘जाट’ में दक्षिण का मसाला, तो जाटों वाला लठ है.

रणदीप ने कहा, “रोहतक के भाई लोग जाट नाम की फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें मैं खलनायक रणतुंगा की भूमिका में हूं. भाई गोपीचंद मलिनेनी ने यह फिल्म बनाई है. तो आप लोग देखो, एंजॉय करो और देखकर बताओ कि फिल्म कैसी है और आपको कितनी पसंद आई.“

अभिनेता ने आगे बताया, “मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी तो मैं भानगढ़ थिएटर में आया था और मुझे वहां पर दर्शकों से खूब प्यार मिला था और इस फिल्म को जाट भाई ही नहीं देखेंगे तो नाक कट जाएगी. हमारा उद्देश्य आपको मनोरंजन देने का है. सनी देओल की फिल्म में मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति की भी भावना है और किसानों की बात है.“

इसके साथ ही अभिनेता ने हरियाणवी भाषा पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा, अब हरियाणवी ऊपर उठ रही है. एक समय था जब पंजाबी थी, मगर अब हरियाणवी है. दंगल समेत कई फिल्में हैं, गाने हैं, जिनसे नाम रोशन हो रहा है. फिल्म को आप लोग देखो, क्योंकि इसमें दक्षिण के मसाले के साथ जाटों वाला लठ भी है.

एमटी/केआर