भुवनेश्वर, 13 अप्रैल . ओडिशा के जाजपुर जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व विधायक प्रणब बालाबंतराय पर हमले के बाद विपक्ष के नेता और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए. उन्होंने प्रदेश सरकार से राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया.
पटनायक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “युवा बीजद नेता और धर्मशाला के पूर्व विधायक प्रणब बालाबंतराय पर दिनदहाड़े हुए हमले ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को उजागर कर दिया है. अगर राज्य में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है.”
भाजपा सरकार पर जुबानी हमला करते हुए पटनायक ने आरोप लगाया, “असामाजिक तत्वों और गतिविधियों पर लगाम लगाने में राज्य सरकार की निष्क्रियता, उदासीनता और पक्षपातपूर्ण रवैया ऐसी घटनाओं को और बढ़ावा दे रहा है. सरकार को राजनीतिक हिंसा को बढ़ावा देने के बजाय तुरंत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”
जानकारी के अनुसार, रविवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धर्मशाला के अरुहा गांव जा रहे पूर्व विधायक की गाड़ी पर लकड़ी, बांस और धारदार हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद जेनापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.
बालाबंतराय ने आरोप लगाया, “जब मैं भुवनेश्वर से निकला तो मुझे पता चला कि ऐसी घटना होने वाली है. मैंने जाजपुर के पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी और उन्हें इस बारे में बताया. पूरी घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई. यह बेहद शर्मनाक है.”
इन सब के बीच, बीजद ने आरोप लगाया कि हमलावर भाजपा कार्यकर्ता हैं और स्थानीय धर्मशाला विधायक हिमांशु शेखर साहू के सहयोगी हैं.
बीजद ने घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
इस बीच, धर्मशाला विधायक ने घटना में अपने साथियों की संलिप्तता से इनकार करते हुए कहा कि स्थानीय बीजद संगठन के दो गुटों के बीच झगड़े के कारण हिंसक घटना हुई.
–
पीएसके/