जालंधर: पुलिस ने तीन साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 24 लाख कैश बरामद

जालंधर, 13 अप्रैल . जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी करते थे. पुलिस ने इनके पास से एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

जालंधर पुलिस के एसीपी निर्मल सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर के एक होटल से कुछ लोग साइबर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान वरुण, अनिल और रिंपल के रूप में हुई है. रिंपल गुजरात के राजकोट, वरुण और अनिल जालंधर के निवासी हैं.

एसीपी निर्मल सिंह के अनुसार, ये लोग साइबर धोखाधड़ी के जरिए लोगों को ठग रहे थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 24 लाख रुपये नकद, 19 बैंक पासबुक, 43 एटीएम कार्ड, 14 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि उन्होंने किन-किन लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और उनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है.

बता दें कि पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर इकाई ने रविवार को आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पुलिस ने जर्मनी में बैठे गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के दो मुख्य सदस्यों, जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. ये दोनों गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के करीबी सहयोगी हैं. इस कार्रवाई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की पंजाब में शांति भंग करने की योजना को विफल कर दिया.”

एफजेड/