बिहारशरीफ, 13 अप्रैल . बिहार की ऐतिहासिक धरती नालंदा में 20 अप्रैल को “शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान” के तहत समाज में एकता, भाईचारा और समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में महाजुटान होगा. इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.
कार्यक्रम के संयोजक छत्रपति शिवाजी महाराज परिवार संस्था के प्रणव प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और समरसता को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को राज्य की ऐतिहासिक धरती नालंदा से इस अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें शिवाजी महाराज के आदर्शों और उनके संकल्पों का समर्थन करने वाले 20 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे. अभियान का उद्देश्य महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाना है.
उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने अपने शासनकाल में धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए जो कार्य किए, वह आज भी समाज के लिए एक आदर्श हैं. उन्होंने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने महाराष्ट्र समेत देशभर में सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया, महिलाओं, दलितों और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा की, और समाज में सभी को समान सम्मान दिया. इसी कारण आज उन्हें भगवान के समान माना जाता है.
प्रणव प्रकाश ने कहा कि यह अभियान राज्यभर के शिवाजी के विचारों एवं उनके संकल्प में विश्वास रखने वाले लोगों को जोड़ने वाला एक बड़ा सामाजिक प्रयास है. उन्होंने लोगों से 20 अप्रैल को अभियान में शामिल होने की अपील की ताकि समाज में शांति और एकता को मजबूत बना सकें. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत नालंदा से हो रही है, और इसके बाद ऐसा कार्यक्रम सभी जिलों में किया जाएगा.
–
एमएनपी/एकेजे