केलांग में 15 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा हिमाचल दिवस

केलांग, 13 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस पुलिस ग्राउंड में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्य अतिथि होंगे. वे ध्वजारोहण करेंगे और आकर्षक परेड की सलामी लेंगे. पुलिस उप अधीक्षक राज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस के लिए आयोजित परेड में चार टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें पुलिस जवान, होमगार्ड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परेड के साथ-साथ स्थानीय महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह और स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कानून व्यवस्था और यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

पुलिस उप अधीक्षक राज कुमार ने बताया कि करीब 70 पुलिस जवान इस दौरान ड्यूटी पर रहेंगे. सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन कैमरों से पूरे इलाके पर नजर रखी जाएगी. यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात होंगे, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं.

पुलिस उप अधीक्षक ने यह भी बताया कि उसी दिन चंबा जिले में एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके लिए लाहौल-स्पीति से पुलिस बल भेजा गया है. इसकी व्यवस्था के लिए भी पुलिस ने पूरी तैयारी की है. जवान लौंग और उदयपुर क्षेत्र में ठहराए गए हैं. ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए केलांग से कडुनाला तक विशेष इंतजाम किए गए हैं.

उनके मुताबिक, हिमाचल दिवस का यह आयोजन जिले की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता को दर्शाएगा. स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो. यह दिन न केवल हिमाचल प्रदेश की स्थापना का उत्सव है, बल्कि यह राज्य की प्रगति और एकजुटता का प्रतीक भी है.

एसएचके/