पंजाब पुलिस का ‘ऑपरेशन सतर्क’, रातभर चला सघन चेकिंग अभियान

मोगा, 12 अप्रैल . पंजाब पुलिस ने राज्यभर में अपराधों पर अंकुश लगाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत रातभर विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरे पंजाब में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की गई.

मोगा जिले में भी इस ऑपरेशन को भारी पुलिस बल के साथ प्रभावी ढंग से लागू किया गया. डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) अश्वनी कपूर और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) अजय गांधी ने स्वयं नाकों का दौरा कर अभियान की निगरानी की. इस दौरान सभी आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की बारीकी से जांच की गई.

डीआईजी अश्वनी कपूर ने बताया कि इस विशेष अभियान में सभी कर्मचारी पंजाब पुलिस के हैं और यह ऑपरेशन रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी रहा. उन्होंने कहा, “आम तौर पर रात में छापेमारी और चेकिंग नियमित रूप से की जाती है, लेकिन ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत आज सभी वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से नाकों पर मौजूद रहे और जांच प्रक्रिया की निगरानी की. हमारा उद्देश्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और समाज में सुरक्षा का माहौल बनाना है.”

मोगा जिले में इस अभियान के दौरान पुलिस ने सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर नाके लगाए. अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन तलाशी ली. इस दौरान अवैध गतिविधियों, नशीले पदार्थों की तस्करी और हथियारों की आवाजाही पर विशेष ध्यान दिया गया.

एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि मोगा में इस अभियान को पूरी सतर्कता और समन्वय के साथ लागू किया गया. उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है. इस तरह के अभियान अपराधियों में डर पैदा करते हैं और समाज में विश्वास बढ़ाते हैं.”

पंजाब पुलिस का यह अभियान न केवल अपराध नियंत्रण के लिए बल्कि आम लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि रात के समय इस तरह की सघन चेकिंग से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सकती है.

‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत पंजाब पुलिस ने न केवल मोगा बल्कि लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और अन्य प्रमुख शहरों में भी चेकिंग की. अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि अपराध पर लगाम लगाई जा सके और पंजाब में शांति व सुरक्षा का माहौल बना रहे.

एकेएस/केआर