‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा सिर्फ एक नाटक : मदन सहनी

पटना, 11 अप्रैल . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. युवा कांग्रेस द्वारा बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा निकाली जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक मार्च में हिस्सा लेने के लिए राजधानी पटना पहुंचे. बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कांग्रेस की ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा को नाटक बताते हुए कहा कि बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार की सरकार में युवाओं को कितनी नौकरियां मिली हैं.

मदन सहनी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि ये लोग ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा पर नाटक कर रहे हैं. इन लोगों को भी पता है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में कितनी नौकरियां दी गई हैं. इसके बावजूद वे लोग इस तरह से नाटक कर रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता सब जानती है और इनके झांसे में नहीं आने वाली है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बदलाव हुए हैं. 50 लाख नौकरियां दी जा रही हैं. बिहार ने एक कीर्तिमान बनाया है और एक साथ दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए. बिहार छोड़कर किसी राज्य में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैं.

युवा कांग्रेस द्वारा बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा में हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. उन्होंने एक किलोमीटर की यात्रा तय की थी.

पटना में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की रैली पर बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने कहा कि उन्हें किसी से समर्थन नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम करने दीजिए. लेकिन, वह फ्लॉप हैं और उनका कार्यक्रम भी फ्लॉप ही होगा.

डीकेएम/एकेजे