वाराणसी, 11 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे के दौरान 3,880 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी 21 उत्पादों को जीआई का प्रमाण पत्र भी देंगे, जिनमें वाराणसी के ही 9 लोगों को यह प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. जीआई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने से बातचीत में कहा, “मैं जीआई के अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं. 2003 में जीआई का कानून बना और उसके बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी राज्य में 21 उत्पादों को जीआई का प्रमाण सौंपा जाएगा. 21 उत्पादों को जीआई का टैग मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कुल 77 जीआई उत्पाद हो जाएंगे.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के हाथों से उत्तर प्रदेश के 21 लोगों को जीआई प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा, जिनमें 9 लोग वाराणसी के भी शामिल हैं. आज का दिन हमारे लिए काफी खुशी वाला है.
प्रधानमंत्री मोदी 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने वाली कई परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य सार्वजनिक सुविधाओं को बढ़ाना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और क्षेत्र में प्रमुख सेवाओं को आधुनिक बनाना है.
इन मुख्य उद्घाटनों में पुलिस लाइन में एक नया निर्मित ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर में नई पुलिस बैरक शामिल हैं. इसके अलावा, स्थानीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए चार ग्रामीण सड़कों का भी आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा. दिन के एजेंडे का एक प्रमुख हिस्सा शहरी विकास है.
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे पर प्रतिष्ठित शास्त्री घाट और सामने घाट पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन कर सकते हैं. इतना ही नहीं, रेलवे और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की तरफ से शुरू की गई कई संवर्द्धन परियोजनाओं का भी अनावरण किया जाएगा, जिसका उद्देश्य शहर के सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्य और आकर्षण को बढ़ाना है.
–
एफएम/एएस