मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा : नितिन गडकरी

धार (मध्य प्रदेश), 10 अप्रैल . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सड़क निर्माण से मध्य प्रदेश समृद्ध हो रहा है. आगामी दो साल में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर होगा.

मध्य प्रदेश के धार जिले में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में 5,800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली उज्जैन-बदनावर मार्ग का लोकार्पण किया. साथ ही 328 किमी कुल लंबाई की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश में आगामी दो साल में नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से अच्छा होगा. राज्य बहुत तेजी से विकास कर रहा है.”

उन्होंने कहा कि उज्जैन और आसपास के इलाकों के लिए आज ऐतिहासिक दिवस है. गुरुवार को लोकार्पित और शिलान्यास हुई सड़क परियोजनाओं का उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, राजगढ़, अशोकनगर जैसे जिलों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. इन परियोजनाओं के जरिए उज्जैन और आसपास के जिलों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ विकास की नई रफ्तार मिली है. इन परियोजनाओं के विकास से दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की उज्जैन से हाई स्पीड कनेक्टिविटी होगी. श्रद्धालुओं के लिए श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी. दिल्ली एवं मुंबई का मालवा क्षेत्र से सुगम संपर्क स्थापित होगा. लॉजिस्टिक्स की लागत में कमी आएगी.

उन्होंने कहा कि संदलपुर-नसरुल्लागंज चौड़ीकरण से जबलपुर-इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी में सुधार होगा. कृषि उपज एवं स्थानीय उत्पादों की वैश्विक बाजारों तक पहुंच आसान होगी. साथ ही रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा. बाकानेर घाट के रिअलाइनमेंट से सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी. बेहतर कनेक्टिविटी के कारण निवेश में वृद्धि होगी और आर्थिक विकास को बल मिलेगा.

उन्होंने कहा कि उज्जैन-बदनावर खंड के चौड़ीकरण से उज्जैन से बदनावर तक यात्रा का समय दो घंटे से कम होकर 45 मिनट रह गया है. इससे समय और ईंधन की बचत होगी. इंदौर-गुजरात एवं ब्यावरा-देवास खंड पर फ्लाईओवर निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. चंदेरी किला एवं पिछोर जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल तक पहुंचना आसान होगा. साथ ही क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से 400 किमी लंबाई की छह नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की. इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से मध्य प्रदेश की प्रगति को नई गति देने के लिए हम कटिबद्ध हैं.

एसएनपी/एबीएम/एकेजे