इनेलो को मजबूत करने में जुटे अभय चौटाला, पुराने कार्यकर्ताओं को वापस लाने की कवायद तेज

गुरुग्राम, 10 अप्रैल . इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को गुरुग्राम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूत करने पर अपनी बात रखी. इसके अलावा, उन्होंने हरियाणा की राजनीति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इनेलो पूरे प्रदेश में संगठन को फिर से खड़ा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा.

अभय चौटाला ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के आठ जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं की गुरुग्राम में बैठक आयोजित की गई. शुक्रवार को फतेहाबाद में सात जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसके बाद 13 अप्रैल को चंडीगढ़ में भी सात जिलों के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक रखी गई है. उन्होंने बताया कि इन बैठकों के माध्यम से पार्टी अपने तमाम पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से इनेलो में जोड़ने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान वह खुद पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे और अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर जनसंवाद करेंगे.

अभय चौटाला ने स्पष्ट कहा कि इनेलो के पुराने कार्यकर्ता चाहे आज किसी भी राजनीतिक दल में हों, उन्हें वापस पार्टी में लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनेलो की पहचान ही उसके कर्मठ कार्यकर्ता हैं और पार्टी उन्हें पहले जैसा मान-सम्मान और प्रतिष्ठा देगी. अशोक अरोड़ा को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दल में वह हैं, वहां वैसी इज्जत नहीं मिल रही है जैसी उन्हें इनेलो में मिलती थी. अगर वह वापस आते हैं तो उन्हें पहले जैसा सम्मान और नेतृत्व में हिस्सेदारी मिलेगी.

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इनेलो हर साल सात बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश और संगठन में मजबूती आए. प्रदेश में इनेलो की स्थिति को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई इनेलो कार्यकर्ता किसी सरकारी दफ्तर में जाकर कहता है कि वह इनेलो से संबंध रखता है और उसका यह काम है, तो अधिकारी उसकी बात टालने की हिम्मत नहीं करता. दूसरी तरफ, जब भाजपा और कांग्रेस के नेता सरकारी दफ्तर में जाकर ऐसा बोलते हैं, तो अधिकारी उन्हें दरवाजे से ही बाहर कर देते हैं.

हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी बजट प्रक्रिया पूरी नहीं की है और पहले ही जनता पर टैक्स थोपना शुरू कर दिया है. बिजली की दरों में 40 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी को उन्होंने जनविरोधी बताया और कहा कि इससे आम जनता की परेशानियां और बढ़ेंगी.

अभय चौटाला ने आगे कहा कि इनेलो किसी भी वर्ग की अनदेखी नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई हमसे संपर्क करता है, तो हम उसके लिए हमेशा लड़ते हैं. हमारी पार्टी का इतिहास रहा है कि हम जनता के मुद्दों पर संघर्ष करते हैं और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा.

पीएसके/जीकेटी