हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी, हर कोई यहां निवेश करना चाहता है : हर्षवर्धन चौहान

चंडीगढ़, 10 अप्रैल . हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरुवार को चंडीगढ़ के परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में मेडिकल उद्योग के विकास और कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में बात की.

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, “फार्मा क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं हैं. खासकर कोविड-19 के बाद भारत में औषधीय उपकरणों की कमी देखी गई. इसके बाद, भारत सरकार ने बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित करने के लिए कदम उठाए. हमें खुशी है कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक बल्क ड्रग पार्क स्थापित किया जा रहा है और नालागढ़ में एक मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है. हिंदुस्तान मेडिकल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने, ये उस दिशा में एक बड़ा कदम है. मुझे लगता है कि फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो जैसे कार्यक्रम देश में होने चाहिए.”

हिमाचल में उद्योग के विकास पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में फार्मा की बहुत गुंजाइश है. हमें खुशी है कि हिमाचल चिकित्सा के संबंध में बड़ी परियोजनाओं के साथ आ रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा क्षेत्र में विकास को दिखाने के लिए एक अहम कदम है.

पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश के मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा, “मैं पंजाब के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है और निवेशक इसे ध्यान में रखते हुए हीं यहां आएंगे, जहां शांति और स्थिरता हो. साथ ही व्यापारियों को व्यापार करने में आसानी हो. निवेशक एक दोस्ताना माहौल की तलाश करता है, जिसमें कोई समस्या न हो. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सभी तरह की मंजूरी प्रदान करता है.”

इस तीन दिवसीय फार्मा टेक और लैब टेक एक्सपो के दौरान दुनियाभर के फार्मा इंडस्ट्री के निवेशक शिरकत करेंगे, जहां अत्याधुनिक फार्मास्युटिकल उत्पाद, प्रयोगशाला प्रौद्योगिकियां, पैकेजिंग उपकरण और प्रोसेसिंग सॉल्यूशन को प्रदर्शित किया जाएगा.

एफएम/जीकेटी