नई दिल्ली, 10 अप्रैल . दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन में एक महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच लगभग 4 किलोमीटर लंबे खंड में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) वायर को 25 केवी की क्षमता पर चार्ज कर दिया है.
यह कदम भविष्य में इस रूट पर नमो भारत ट्रेनों के सुचारू संचालन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. इस खंड के विद्युतीकरण के साथ ही जल्द ही यहां ट्रायल रन शुरू किया जाएगा. अभी इस सेक्शन में बिजली की आपूर्ति गाजियाबाद स्थित रीजनल सब स्टेशन (आरएसएस) से की जा रही है, जबकि भविष्य में सराय काले खां स्थित आरएसएस से विद्युत आपूर्ति की जाएगी.
यह आरएसएस 66 केवी की विद्युत आपूर्ति प्राप्त करेगा, जो आगे चलकर 25 केवी ओएचई और 33 केवी स्टेशन आवश्यकताओं को पूरा करेगा. इसके लिए एनसीआरटीसी ने दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड और गैस टरबाइन पावर स्टेशन (जीटीपीएस) के साथ करार किया है. ओएचई को आरएसएस से 25 केवी हाई वोल्टेज केबल द्वारा फीडिंग पोस्ट, पोल और कैंटिलीवर के माध्यम से ट्रेन तक पहुंचाया जाता है.
उच्च गुणवत्ता की ये ओवरहेड वायर नमो भारत ट्रेनों की 180 किमी प्रति घंटे की डिजाइन गति का समर्थन करने में सक्षम हैं. इस पूरे सिस्टम को विशेष रूप से उच्च गति एवं उच्च आवृत्ति वाली ट्रेनों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली सेक्शन के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से में पहले ही आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर ट्रेन संचालन शुरू हो चुका है. अब सराय काले खां स्टेशन भी इस दिशा में तैयार हो रहा है. यह स्टेशन कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है और फेज-1 के तीनों कॉरिडोरों के संचालन का मुख्य केंद्र भी होगा. सराय काले खां स्टेशन पर कुल 4 ट्रैक और 6 प्लेटफॉर्म होंगे. इसके अलावा, पांच प्रवेश-निकास द्वार, कई सीढ़ियां, 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं.
215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा और 15 मीटर ऊंचा यह स्टेशन भीड़ प्रबंधन में भी अत्यंत सक्षम होगा. वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें 55 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक के 11 स्टेशनों पर सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं. आने वाले समय में सराय काले खां स्टेशन के चालू होने से दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.
–
पीकेटी/एएस