गुवाहाटी, 10 अप्रैल . साल 2023 में शुरू किए गए असम पुलिस के “डोंट बी ए शेयरेंट” अभियान के समर्थन में अभिनेत्री नेहा धूपिया सामने आई हैं. बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अभियान का उद्देश्य माता-पिता को उनकी सुरक्षा के बारे में जागरूक करना और सचेत करना है.
“डोंट बी ए शेयरेंट” अभियान को असम पुलिस ने गैर-लाभकारी संगठन पीआईआईआर फाउंडेशन के साथ मिलकर शुरू किया है, जिसका उद्देश्य इंटरनेट पर बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता लाना और माता-पिता को अपने बच्चों के बारे में सोशल मीडिया पर ज्यादा जानकारी साझा करने से रोकना है क्योंकि इससे उन्हें खतरा हो सकता है.
हाल ही में नेहा ने गुवाहाटी में आयोजित ‘इंटरनेट पर बच्चों के अधिकार’ पर आधारित संवाद कार्यक्रम “इनफैंटिया” में भाग लिया.
अभियान से जुड़ी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा, “एक मां के रूप में, मैं अपने बच्चों की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर साझा करने की खुशी और उत्साह को समझती हूं. लेकिन हमें खुद से पूछना चाहिए कि यह कितना करना चाहिए? ‘डोंट बी ए शेयरेंट’ हमारे बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से बल्कि डिजिटल रूप से भी सुरक्षित रखने का एक मजबूत साधन है.”
असम पुलिस का “डोंट बी ए शेयरेंट” बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से काफी लोकप्रिय एक ग्लोबल कैंपेन बन चुका है. पीआईआईआर फाउंडेशन ने “इनफैंटिया” के माध्यम से इस बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए असम पुलिस “शिशु मित्रा” के साथ हाथ मिलाया है. अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अब वीडियो, स्कूलों और सामुदायिक स्थानों में एजुकेशनल वर्कशॉप्स चलाई जा रही है. कार्यक्रम का विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की भी योजना है.
नेहा धूपिया ने मई 2018 में अभिनेता अंगद बेदी से शादी की थी. नेहा और अंगद के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम गुरिक और बेटी का नाम मेहर है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नेहा वर्तमान में युवाओं पर आधारित शो ‘एमटीवी रोडीज’ में एक गैंग लीडर के रूप में दिखाई दे रही हैं. इसमें नेहा के साथ प्रिंस नरूला, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती भी हैं.
–
एमटी/एएस