नई दिल्ली, 9 अप्रैल . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन कानून पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा के नेताओं ने जमकर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सीएम ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन कानून पर दिए बयान पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी मजहबी तुष्टिकरण कर रही हैं और संविधान को नहीं मानना चाहतीं. वक्फ कानून केंद्र का कानून है, ऐसा कोई विकल्प ही नहीं है कि कोई राज्य उसे लागू न करे.”
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने वक्फ कानून पर ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देश की संसद ने कानून पारित किया है, यह भारत का संविधान है, मानना ही पड़ेगा. कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दिए. यह कानून मुस्लिम समाज की भलाई के लिए है.”
उन्होंने कांग्रेस को उसके अधिवेशन और हार को लेकर घेरा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस जनादेश को स्वीकार नहीं कर रही है. तुष्टीकरण और भाई-भतीजावाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस लगातार हार रही है और अब हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही है. बैलेट से भी चुनाव हुए हैं, तब भी कांग्रेस ने बहाने बनाए.”
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने वक्फ संशोधन कानून पर ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह संसद का कानून है, किसी के घर का कानून नहीं. कांग्रेस और ममता बनर्जी अच्छे कानूनों का विरोध करती हैं – चाहे अनुच्छेद 370 हो या तीन तलाक कानून. ये मुस्लिम समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहते हैं.”
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के आगामी हिसार और यमुनानगर दौरे पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम भव्य होगा. राज्य को एयरपोर्ट और थर्मल पावर प्लांट की दो बड़ी सौगातें मिलेंगी, जो प्रदेश के विकास को नई गति देंगी.” विनेश फोगाट के ओलंपिक को लेकर मुख्यमंत्री के वादों पर उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाया है, लेकिन विनेश की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है.”
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी और कहा, “खिलाड़ियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए और राजनीति में खेल नहीं होना चाहिए. सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ है.”
–
डीएससी/