मुंबई, 9 अप्रैल . महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुंबई अध्यक्ष संदीप देशपांडे ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को भारत की बड़ी उपलब्धि बताया है. से बातचीत में उन्होंने कहा कि राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की है.
संदीप ने कहा, “मुंबई आज तक 26/11 के हमले को नहीं भूली. उस हमले ने दहशत फैलाई थी. अब इसका एक बड़ा आरोपी तहव्वुर राणा, जो अमेरिका की जेल में था, उसे प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया जा रहा है. यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है.”
उन्होंने आगे कहा कि राणा को यहां सिर्फ दिखाने के लिए नहीं लाया जा रहा, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जो भी प्रक्रिया होगी, वह पूरी की जाएगी. इसे लेकर हम सरकार का अभिनंदन करते हैं.
संदीप ने स्पष्ट किया कि राणा पर मुकदमा चलेगा और उसे सजा दिलाने की कोशिश होगी.
हाल ही में एक अलग मामले में संदीप ने एक शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया, “रात 10.15 बजे मुझे एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने गाली-गलौज की और धमकी दी. मैंने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसका नंबर पुलिस को दे दिया.”
संदीप का मानना है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. उन्होंने कहा, “कुछ पागल लोग ध्यान खींचने के लिए ऐसा करते हैं. ऐसे लोगों के पीछे कोई समर्थन नहीं होता. इनकी बातों का जवाब देना जरूरी नहीं.”
एक सवाल के जवाब में संदीप ने कहा कि अगर आंदोलन करने से पार्टियों की मान्यता रद्द होती, तो देश की हर पार्टी की मान्यता अब तक खत्म हो चुकी होती. सभी ने कभी न कभी आंदोलन किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ऐसी छोटी-मोटी याचिकाओं पर ध्यान नहीं देता. मनसे नेता ने इस मौके पर केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 26/11 जैसे हमले के आरोपियों को सजा दिलाना देश के लिए जरूरी है.
–
एसएचके/