सना, 9 अप्रैल . यमन के हूती विद्रोहियों ने एक और अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया. ग्रुप ने बुधवार को दावा किया कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से यह 18वां ड्रोन है जिसे निशाना बनाया गया.
समूह के प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा, “हमारे वायु रक्षा बलों ने स्थानीय रूप से निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का इस्तेमाल करके अल-जौफ प्रांत के हवाई क्षेत्र में एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया.”
सरिया का बयान हूती ग्रुप के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित हुआ.
प्रवक्ता ने कहा, “यह अक्टूबर 2023 के बाद से 18वां अमेरिकी ड्रोन है जिसने हमारी एयर डिफेंस ने मार गिराया.”
आखिरी एमक्यू-9 ड्रोन को कथित तौर पर गुरुवार को हूती ग्रुप ने लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेइदाह के ऊपर मार गिराया गया था.
इस तरह का ड्रोन यमनियों के बीच काफी मशहरू है. यह अक्टूबर 2023 से लगभग प्रतिदिन उत्तरी यमनी प्रांतों के ऊपर मंडराता रहता है.
प्रवक्ता ने कहा, “जब तक गाजा पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता और घेराबंदी समाप्त नहीं हो जाती, हम फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करना जारी रखेंगे.” उन्होंने हूती ठिकानों पर जारी अमेरिकी एयर स्ट्राइक के जवाब में उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले जारी रखने की घोषणा की.
हूती ग्रप का यह बयान मंगलवार देर रात यमन की राजधानी सना, होदेइदाह, मारिब, धमार और इब्ब प्रांतों में हूती ठिकानों पर 50 अमेरिकी हवाई हमलों के कुछ घंटों बाद आया.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, होदेदाह के आवासीय क्षेत्र पर मंगलवार को हुए हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. 16 अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं.
15 मार्च को, अमेरिकी सेना ने इजरायल-हमास युद्ध विराम समझौते के टूटने के बाद, हूती ग्रुप को इजरायल पर हमला करने से रोकने के लिए उनके ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए.
–
एमके/