नई दिल्ली, 9 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक साधिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी के निधन पर दुख जताया है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ब्रह्मकुमारी संस्था की मुख्य व्यवस्थापिका आदरणीय राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनकी विनम्रता, सेवा भावना, धैर्य, करुणा, विचारों की स्पष्टता, भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रसार के लिए उनके अतुल्य योगदान सदैव स्मरणीय एवं प्रेरणाप्रद रहेंगे.”
उन्होंने आगे लिखा, ”ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल ब्रह्मकुमारी परिवार तथा उनके अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
उत्तराखंड के सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य व्यवस्थापिका परम पूज्य राजयोगिनी रतनमोहिनी दादी जी के देहावसान का समाचार अत्यंत दुःखद है. उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक जागरण के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित किया. दादी जी का तपस्वी जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि.”
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जाहिर करते हुए लिखा, ”जनमानस को अपने आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित करने वाली, प्रकाश, ज्ञान और करुणा की किरण ब्रह्माकुमारी की आदरणीया राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी जी के परलोकगमन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. दादी जी ने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवा, आत्मोन्नति और जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया. वे न केवल एक आध्यात्मिक मार्गदर्शक थीं, बल्कि उन्होंने अनगिनत लोगों को आत्मबोध, शांति और सेवा के मार्ग पर प्रेरित किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को परमगति प्रदान करें एवं उनके अनुयायियों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति दे.”
गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रमुख और प्रतिष्ठित आध्यात्मिक साधिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी का सोमवार देर रात को 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल में अंतिम सांस ली. 10 अप्रैल को दादी रतनमोहिनी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
–
एसके/एबीएम