मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में संपत्ति के सर्वे का काम भी शुरू : रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 9 अप्रैल . संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कई स्थानों पर हो रहे विरोध पर मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने मुसलमानों की नेतागिरी कर जमीन पर कब्जा किया था और हाथों में पत्थर देने का काम कर रहे थे, उनमें जमीन छिनने से बिलबिलाहट है.

वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा हुआ. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो भी लोग हंगामा कर रहे हैं, उन्हें करने दीजिए, संपत्ति तो भारत की है. इन जमीनों पर खानदानों ने कब्जा कर रखा है. जब भी खानदानों से जमीन छिनती है, तो वह बिलबिलाते हैं. वर्तमान में मुसलमानों की संपत्ति पर मुसलमानों की लीडरशिप करके मुसलमानों के हाथ में पत्थर दे रहे थे, जो उनके कब्जे में थी. जब उनके कब्जे से यह संपत्ति छिन रही है, तो वह चाहे हैदराबाद में हो या कश्मीर में, चिल्ला रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कब्जा करने वाले खानदानों से संपत्ति ली जाएगी और गरीबों में बांटी जाएगी, पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी, स्कूल देंगे, अस्पताल देंगे, पक्के मकान देंगे और बच्चों को खेलने के लिए मैदान दिए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायकों को निशाना बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें कोई निशाना नहीं बना सकता. वैसे तो हम भगत सिंह का वह खून हैं, जो एक बूंद जमीन पर गिरता है तो छह भगत सिंह पैदा करता है. देश में वक्फ कानून में संशोधन किया गया है. इसे संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में संपत्ति के सर्वे का काम भी शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में इन संपत्तियों पर किन लोगों ने कब्जा किया है, यह बात सामने आएगी और कब्जे हटाए जाएंगे. उससे पहले कई स्थानों पर विरोध हो रहे हैं.

एसएनपी/एबीएम