नई दिल्ली, 8 अप्रैल . केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से गुजर रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.
केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने से बात करते हुए कहा, “हम दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जून तक शुरू करने की स्थिति में हैं. हालांकि, खजूरी चौक पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के साथ योजना बनाई जाएगी. इसी के चलते दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा और संबंधित अधिकारियों के साथ खजूरी खास का दौरा किया गया है.”
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने से बातचीत में कहा, “हमारा प्रयास खजूरी चौक पर यातायात को सुचारू बनाना और क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या में सुधार करना है. हम एलिवेटेड रोड के साथ छोटी-छोटी समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं. अधिकांश काम पहले ही हो चुका है. हम सभी को आश्वस्त करते हैं कि छोटी-छोटी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा, जिसमें जल निकासी की समस्या भी शामिल थी, उसका समाधान हो चुका है.”
बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. यूपी से इस एक्सप्रेसवे पर जाने वालों को मंडोला के पास एंट्री प्वाइंट दिया गया है.
इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 210 किलोमीटर है, जिसे चार फेज में बनाया जा रहा है. पहले फेज में अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल वे तक 31.6 किमी. दूसरे फेज में ईस्टर्न पेरिफेरल वे से सहारनपुर बाईपास तक (118 किमी). तीसरे फेज में सहारनपुर बाईपास से गणेशपुर तक (41.8 किमी) और चौथे फेज में गणेशपुर से आशारोड़ी चौक देहरादून तक (19.785 किमी). इस एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
–
एफएम/जीकेटी