अहमदाबाद, 8 अप्रैल . कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) का अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में हो रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस अधिवेशन के जरिए पार्टी को पुनर्जीवित करना है.
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने से बातचीत में कहा, “मुझे खुशी है कि मैं कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में शामिल होने के लिए गुजरात के अहमदाबाद आया हूं. हमें कांग्रेस को नई ऊर्जा, नई गति और नई दिशा के साथ पुनर्जीवित करना है.”
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पर पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बैठक है. जिस दौर से देश गुजर रहा है और शेयर मार्केट की जैसी स्थिति है, मेरा मानना है कि देश के लिए उम्मीद की एकमात्र किरण कांग्रेस पार्टी है. पूरा देश अब कांग्रेस की ओर देख रहा है.”
कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने से बातचीत में कहा, “महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक होना बहुत महत्वपूर्ण है. राहुल गांधी ने पिछले दिनों ही साफ कर दिया है कि शादी के घोड़ों को बेदखल किया जाएगा और उसके बाद यहां इस अधिवेशन का होना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.”
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पर पार्टी नेता मुमताज पटेल ने से बातचीत में कहा, “गुजरात में छह दशक के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है और इसमें कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. सभी को उम्मीद है कि इसमें कुछ ऐसे प्रस्ताव पास होंगे, जो पार्टी के हित में होंगे. यह सरदार पटेल और महात्मा गांधी की धरती है, जहां स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी गई थी और यहीं से कांग्रेस फिर से अपने पुनरुत्थान की योजना बना रही है, क्योंकि अगर हमें देश में जीतना है तो हमें पहले गुजरात में जीतना होगा.”
–
एफएम/एबीएम