बीजिंग, 6 अप्रैल . पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा हाल ही में जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, गत फरवरी में चीन के बॉन्ड बाजार में विभिन्न किस्मों के 66 खरब 67 अरब एक करोड़ युआन लागत के बॉन्ड जारी किए. इस फरवरी के अंत तक बॉन्ड बाजार में डिपॉजिटरी बॉन्ड बैलेंस 1,805 खरब युआन था.
फिलहाल चीन के बॉन्ड बाजार के आकार में स्थिर वृद्धि देखी गई. पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के अनुसार, इस फरवरी में नौ खरब 77 अरब 56 करोड़ युआन के राष्ट्रीय बॉन्ड, 13 खरब पांच अरब 73 करोड़ युआन के स्थानीय सरकारी बॉन्ड, आठ खरब 34 अरब 30 करोड़ युआन के वित्तीय बॉन्ड और आठ खरब पांच अरब 85 करोड़ युआन के कंपनी क्रेडिट बॉन्ड जारी किए गए.
इसके अलावा इस फरवरी के अंत तक चीनी बॉन्ड बाजार में बाहरी संस्थाओं का डिपॉजिटरी बैलेंस 43 खरब युआन रहा, जो कुल बैलेंस का 2.4 प्रतिशत था.
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/