अंबाला, 5 अप्रैल . हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर शनिवार को जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वक्फ बिल दोनों सदनों में बहुमत के साथ पारित किया गया है. मैं समझता हूं कि इसे सभी को मानना चाहिए.
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित होने के बाद विपक्ष इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. विपक्ष के विरोध पर अनिल विज ने मीडिया से कहा कि वक्फ बिल का विरोध दो तरह के लोग कर रहे हैं. एक तो वो लोग हैं, जिन्होंने वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, स्वाभाविक है उन्हें तो दर्द ही होगा. दूसरे वो लोग वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं जिन्हें कानून की समझ नहीं है. इन लोगों को समझ में नहीं आया कि वक्फ में क्या संशोधन किया गया.
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के सभी बस अड्डे पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. ताकि बस अड्डे पर जो बिजली इस्तेमाल की जा रही है, उतना हम उत्पादन भी कर सके. अनिल विज ने आगे कहा कि हम प्रदेश में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बसों को चला रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि बसों की चार्जिंग के लिए स्टेशन बनाए जाए. ऐसा एक स्टेशन अंबाला बस अड्डे पर बनाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला पर अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल हमारे देश का प्रांत है. यहां ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं, जिनके संरक्षण में बंगाल अपराध की जननी बन गई है. प्रदेश में हर तरह के अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब अपराध सरकारी संरक्षण में होते हैं. इसलिए, इसका इलाज प्रदेश की जनता करने जा रही है. बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता ने मन बना लिया है कि ममता बनर्जी की सरकार को हटाना है. दिल्ली से केजरीवाल की तरह की बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई होगी.
–
डीकेएम/एएस