नोएडा, 4 अप्रैल . नोएडा की थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एबीसी मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते से दो संदिग्ध युवकों को रोका. तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए.
इस संबंध में थाना एक्सप्रेसवे में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सुनील (21) और लक्की (19) के रूप में हुई है. दोनों अभियुक्त नोएडा के सेक्टर 135 स्थित वाजिदपुर गांव के निवासी हैं.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ पहले भी थाना एक्सप्रेसवे में मुकदमा दर्ज किया गया था. इससे स्पष्ट होता है कि दोनों युवक पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए थाना एक्सप्रेसवे पुलिस टीम की सराहना की है और कहा है कि शहर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके.
–
पीकेटी/एबीएम