इंदौर, 3 अप्रैल . लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के लिए लाभकारी है.
मंत्री विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड कुछ भूमाफियाओं के शिकंजे में था, जिससे सरकार ने निकाला है. इससे सबसे ज्यादा लाभ गरीब तबके के मुसलमानों को होगा. वक्फ की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि वक्फ बोर्ड में हजारों मुकदमे लंबित हैं, उनकी अपील दलील कहीं नहीं होती थी, कोर्ट में भी नहीं जा सकते थे. यह ऐसी स्थिति थी कि वे खुद ही साहूकार थे और खुद ही निर्णायक थे.
नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड में डेमोक्रेसी नहीं थी. स्वतंत्रता के 75 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि यह जो परिवर्तन आया है, वह गरीब मुस्लिम भाइयों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर हो रही चर्चा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हिस्सा नहीं लिया. इस सवाल पर विजयवर्गीय ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी.
बीते रोज बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर आठ घंटे से ज्यादा चर्चा हुई थी और देर रात को मतदान हुआ. विधेयक के पक्ष में 288 सांसदों ने मतदान किया था, वहीं 232 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया था. इस विधेयक को लेकर एक तरफ सत्ता पक्ष था, तो दूसरी ओर कांग्रेस सहित अन्य दल. सरकार ने जहां इस विधेयक की खूबियां गिनाई, वहीं विरोधी दलों ने इसे मुस्लिम समाज का विरोधी करार दिया. दोनों ओर से सांसदों ने अपने पक्ष रखे और अंत में मतदान हुआ. परिणामस्वरूप यह विधेयक लोकसभा से पारित हो गया.
–
एसएनपी/एएस