सिडनी, 3 अप्रैल . ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ प्रभावित इलाके में भारी बारिश थम गई है. हालांकि बाढ़ की कई हफ्तों तक जारी रहने की संभावना है.
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो (बीओएम) ने गुरुवार को बताया कि क्वींसलैंड राज्य के दक्षिण-पश्चिम और मध्य इलाकों में जो भारी बारिश हुई थी, अब वह बारिश ‘खत्म’ हो गई है.
बीओएम के डीन नैरामोर ने कहा, “यह अच्छा है कि दक्षिण-पश्चिम क्वींसलैंड में अब बारिश का सिलसिला खत्म हो गया है.” उन्होंने कहा, “हालांकि बारिश रुक गई है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम क्वींसलैंड में बाढ़ कई दिनों, या शायद हफ्तों तक जारी रह सकती है.”
न्यू साउथ वेल्स राज्य के आकार का एक क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुआ है, कुछ स्थानों पर बाढ़ का पानी 1974 में स्थापित रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है, तथा दक्षिण-पश्चिम क्वींसलैंड की प्रत्येक नदी बाढ़ के उच्च स्तर पर है.
इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों (जो मुख्यत: पशुपालन से जुड़े हैं) को पहले ही घर छोड़ देने के लिए कह दिया गया था. सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं.
बुधवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसफुली ने ब्रिसबेन से लगभग 1,000 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में लॉन्गरीच शहर में मीडिया से कहा कि बाढ़ में 150,000 से अधिक मवेशी या तो मर गए हैं या लापता हैं.
क्रिसफुली ने कहा, “मैं चाहता हूं कि क्वींसलैंड के लोग समझें कि यह कितना बड़ा संकट है. कृषि इन समुदायों का मुख्य स्रोत है और उन्हें फिर से खड़ा होने में काफी समय लगेगा. इस सुधार में महीनों और सालों का वक्त लगेगा.”
क्वींसलैंड के प्रीमियर ने प्रभावित प्राथमिक उत्पादकों के लिए 75,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (46,881.5 डॉलर) तक की सहायता अनुदान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए समुदायों की सहायता करने के लिए संघीय सरकार के साथ काम कर रहे हैं.
एक अनुमान के मुताबिक बाढ़ से 5,000 किलोमीटर निजी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
–
एसएचके/एमके