‘वक्फ बिल’ अच्छे काम के लिए जाना जाएगा, गरीब मुसलमानों का होगा फायदा: संजय कुमार झा

नई दिल्ली, 3 अप्रैल . लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने गुरुवार को कहा कि यह वक्फ बिल अच्छे काम के लिए जाना जाएगा. उन्होंने इस बिल को लाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया.

न्यूज एजेंसी से गुरुवार को बातचीत के दौरान जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “मोदी सरकार 3.0 एक मजबूत सरकार है और इसे लेकर किसी को मन में कोई शंका नहीं पालनी चाहिए. देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट किया है. यह सरकार मजबूत है और इस सरकार में लोकसभा में लाया गया वक्फ बिल अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा. क्योंकि, अब तक जो लोग जिस मकसद के साथ वक्फ को दान देते हैं, उसकी सुविधा गरीबों को नहीं मिलती थी. वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा.”

सांसद सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में दावा किया कि बिल जबरन पारित कराया गया. इस पर झा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस को वह दौर भी याद रखना चाहिए जब भागलपुर में दंगे हुए थे. आरजेडी की 15 साल सरकार चली, लेकिन इसके बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिला. कांग्रेस के समय में काला दिन वह भी था जब दिल्ली के अंदर सड़कों पर सिखों का नरसंहार किया गया. मैं समझता हूं कि वक्फ बिल पर यह लोग विरोध इसीलिए भी कर रहे हैं क्योंकि, अब तक यह लोग जो बांटने की राजनीति करते थे, वह अब इस बिल के आने के बाद नहीं कर पाएंगे. वक्फ बिल को लेकर पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि वक्फ कमेटी में पसमांदा मुसलमान के लोग भी होंगे.”

आरजेडी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुराने बयान ‘वक्फ बिल जरूरी है’ का भी संजय झा ने जिक्र किया. उन्होंने कहा, “साल 2010 में लालू प्रसाद यादव ने सदन में कहा था कि पटना के डाक बंगला की सारी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया गया है और मैं सरकार द्वारा वक्फ को लेकर लाए संशोधन का समर्थन करता हूं.” झा ने दावा किया कि इस वक्फ बिल के आने से गरीब मुसलमानों का फायदा होगा. मैं इस बिल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.

डीकेएम/केआर