भाजपा नेताओं ने सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’, कहा- ‘चेतना और जागरूकता का कार्यक्रम बना’

नई दिल्ली, 30 मार्च . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड को सुना. भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि मैंने आज ‘मन की बात’ को सुना और इसके माध्यम से बहुत सारी जानकारियों के बारे में पता चला.

भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम लगातार चल रहा है. इस कार्यक्रम में वह छोटी-छोटी चीजों को देश की जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं. आज ‘मन की बात’ का कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में सुना है. आज के कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी ने देश की जनता को कई मुद्दों से अवगत कराया है.”

‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ज्ञानवर्धक बताया. उन्होंने कहा, “मन की बात के साथ-साथ यह ज्ञान और नॉलेज की बात है. ऐसी जानकारी जो हम लोगों को भी नहीं रहती है. पीएम मोदी ने आज महुआ के बिस्कुट के बारे में बात की. इसके अलावा, बच्चों के समर वैकेशन का भी जिक्र किया गया. मुझे लगता है कि मन की बात चेतना और जागरूकता का कार्यक्रम बन गया है, जो युवाओं के लिए अच्छा है.”

उन्होंने आगे कहा, “योग जीवन में परिवर्तन का बहुत बड़ा कारण बन रहा है. मैं आपके माध्यम से सभी युवाओं और दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री ने जिन विषयों को आज उठाया है, उस पर हम सभी लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में ‘त्योहारों की एकता’, ‘परीक्षा पे चर्चा’, ‘जल संरक्षण’, खेलो इंडिया पैरा गेम्स, हनुमानकाइंड समेत कई बातों का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने त्योहारों का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में आज और अगले कुछ दिनों में नववर्ष शुरू हो रहे हैं. आज कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उगादि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज ही महाराष्ट्र में गुड़ीपड़वा मनाया जा रहा है. विविधता भरे हमारे देश में, अलग-अलग राज्यों में अगले कुछ दिनों में असम में ‘रोंगाली बिहू’, बंगाल में ‘पोइला बोइशाख’, और कश्मीर में ‘नवरेह’ का उत्सव मनाया जाएगा. इसी तरह, 13 से 15 अप्रैल के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों की जबरदस्त धूम दिखेगी. इसे लेकर भी उत्साह का माहौल है और ईद का त्योहार तो आ ही रहा है. यानी ये पूरा महीना त्योहारों और पर्वों का है. मैं देश के लोगों को इन त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”

एफएम/केआर