गरियाबंद (छत्तीसगढ़), 28 मार्च . केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच रहा है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में इस योजना के तहत बेघर, कमार जनजाति, आदिवासी परिवारों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान मिलने से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है.
योजना से लाभान्वित लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पहले वे कच्चे मकानों में रहने को मजबूर थे, लेकिन अब पक्के मकान मिलने से जीवन अधिक सुरक्षित और बेहतर हो गया है.
कमार जनजाति की वृद्ध महिला रमशिला बाई ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “पहले घास-फूस के घर में जंगल के अंदर रहने को मजबूर थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान में रहने को मिल रहा है.” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद दिया.
जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी ने से कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ सभी जनता को मिल रहा है. हमारे पीएम मोदी का सपना था कि हर गरीब परिवार का अपना पक्का मकान हो, यह पूरा हो रहा है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को बेहतर जीवन मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी का नाम इस योजना से छूट गया है तो वह फिर से इस योजना में अपना नाम जुड़वा सकता है और पीएम आवास का लाभ ले सकता है. इसके लिए फिर से सर्वे का काम शुरू हो गया है.
जिला सीईओ जीआर मरकम ने कहा कि पीएम आवास योजना और जनमन आवास के तहत घर बनाए जा रहे हैं, जो पीवीटीजीएस हैं, उनके लिए जनमन योजना के तहत घर बन रहे हैं और बाकी लोगों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता की वजह से पहले कार्य की प्रगति धीमी हो गई थी, लेकिन अब काफी तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि गरियाबंद जिले में करीब 42,000 लोगों को लाभ मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते गरियाबंद जिले में गरीबों का सपना साकार हो रहा है. इससे न केवल उन्हें सुरक्षित आश्रय मिला है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आया है. सरकार की यह योजना गरीबों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है.
–
डीएससी/एबीएम