पुतिन की यात्रा भारत की कूटनीतिक उपलब्धि : केसी त्यागी

नई दिल्ली, 28 मार्च . जदयू नेता केसी त्यागी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा को कूटनीतिक उपलब्धि बताया है. उन्होंने राणा सांगा को लेकर जारी विवाद को बेफिजूल बताया. इसके साथ ही, ईद की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन से सौहार्दपूर्ण व्यवस्था के लिए अपील की.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से युद्ध के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. इसे लेकर केसी त्यागी ने से कहा, “यह भारत के लिए एक बहुत बड़ी कूटनीतिक उपलब्धि है. सोवियत संघ के समय से ही रूस और भारत के मजबूत संबंध रहे हैं. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान भी रूस ने भारत का साथ दिया था. पुतिन की यात्रा से व्यापार और सुरक्षा के मसले पर अहम चर्चा होगी.”

यूक्रेन संकट को लेकर उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेता मिलकर इस युद्ध को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

हाल ही में राणा सांगा को लेकर उठे विवाद पर केसी त्यागी ने कहा, “ये फिजूल के विवाद हैं. जो सवाल इतिहास के गर्त में दब गए हैं, उन्हें उखाड़कर समाज में अशांति फैलाने का काम किसी भी नेता या पार्टी को नहीं करना चाहिए.”

संभल प्रशासन के छतों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी ने कहा, “जब दिल बड़ा होता है, तो नमाज छत पर भी होती है और सड़क पर भी. पुलिस अधिकारियों को धार्मिक नेताओं और समुदाय के लोगों से मिलकर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालना चाहिए, न कि विवाद खड़ा करना चाहिए.”

बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की बढ़ती सक्रियता और राजद से टकराव की संभावना पर केसी त्यागी ने कहा, “इससे इंडी गठबंधन में दरार पड़ सकती है. कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाना चाहती है और यह तभी संभव होगा, जब वह राजद को कमजोर करे. आने वाले समय में कांग्रेस और राजद के बीच संघर्ष और तेज होगा.”

डीएससी/एबीएम