नई दिल्ली, 28 मार्च . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी टिप्पणी के बाद सीएम ममता भाजपा के निशाने पर आ गई हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शुक्रवार को से बात करते हुए सीएम ममता पर निशाना साधा.
छात्र नेताओं द्वारा ममता बनर्जी का विरोध करने और भारत के जल्द तीसरी अर्थव्यवस्था बनने से सीएम ममता के सहमत नहीं होने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी से लेकर राहुल गांधी तक देखिए, इंडिया गठबंधन का हर नेता विदेशी धरती पर जाकर भारत का अपमान करता है. वहीं, दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक वृद्धि का सम्मान करती है. इंडिया गठबंधन के नेता देश के अंदर तुष्टीकरण करते हैं. देश के अंदर वे अपने वोट बैंक के नाम पर घुसपैठियों को फर्जी आधार कार्ड देते हैं और विदेश में भारत का अपमान करते हैं.
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं में एक समानता है, और वह है भारत का विरोध. चाहे वह राहुल गांधी हों या ममता बनर्जी हों.
इसी झूठ को विदेशी धरती पर छात्र और युवा उनसे सवाल पूछकर उन्हें उजागर करते हैं. आज यह फिर से स्पष्ट हो गया है कि दुनिया भारत का लोहा मान रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. वहीं, ममता बनर्जी और राहुल गांधी इस बात से नाराज हैं और जलन महसूस कर रहे हैं कि भारत प्रगति कर रहा है. यह स्पष्ट हो गया है कि दो गुट हो चुके हैं. एक ओर 140 करोड़ नागरिक हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आगे बढ़ाना चाहते हैं, और दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के नेता हैं, चाहे वह ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी हों.
–
एफजेड/