लंदन, 28 मार्च . ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने बर्मिंघम की यात्रा को स्थगित कर दिया है. उन्होंने अपने कैंसर उपचार के कारण पड़ने वाले दुष्प्रभावों की वजह से यह फैसला लिया.
यह यात्रा शुक्रवार को होनी थी, लेकिन बकिंघम पैलेस ने उनके दौरे के रद्द होने की आधिकारिक घोषणा की.
किंग चार्ल्स ने फरवरी 2024 में कैंसर का इलाज शुरू किया था. बकिंघम पैलेस के मुताबिक, हाल ही में हुए कुछ दुष्प्रभावों के कारण उन्हें थोड़े समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब वे लंदन स्थित क्लेरेंस हाउस लौट आए हैं.
पैलेस ने अपने बयान में कहा, “महामहिम उन सभी से क्षमा चाहते हैं, जिन्हें इस फैसले से असुविधा हुई है.”
बता दें कि किंग चार्ल्स को गुरुवार को तीन देशों के राजदूतों से मुलाकात करनी थी और शुक्रवार को बर्मिंघम में चार सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना था. सूत्रों का कहना है कि उपचार की वजह से यह फैसला लिया गया है और उनकी सेहत सही दिशा में जा रही है.
बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि किंग चार्ल्स इन कार्यक्रमों को भविष्य में फिर से आयोजित करने की उम्मीद रखते हैं और उन सभी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस यात्रा के लिए मेहनत की थी. हालांकि, किंग चार्ल्स ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, लेकिन वे अपने सरकारी कार्यों में व्यस्त हैं. वे जरूरी सरकारी दस्तावेज देख रहे हैं और अपने अध्ययन कक्ष से फोन कॉल भी कर रहे हैं.
किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला अप्रैल में इटली की यात्रा पर जाने वाले हैं. हालांकि, इस यात्रा में वेटिकन जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है क्योंकि पोप फ्रांसिस हाल ही में डबल निमोनिया से संक्रमित हुए थे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने किंग चार्ल्स के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी हैं.
इससे पहले जनवरी 2024 में किंग चार्ल्स का एक निजी अस्पताल में बढ़े प्रोस्टेट का इलाज हुआ था. इसके एक महीने बाद उन्होंने कैंसर पीड़ित होने की घोषणा की थी. वे कुछ समय के लिए सार्वजनिक जीवन से दूर रहे, लेकिन अप्रैल 2024 में फिर से अपने कार्यों में सक्रिय हो गए.
–
डीएससी/केआर