चैत्र नवरात्रि: प्रयागराज के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में तैयारियां पूरी, एक हजार पुष्पों से होगा मां का पूजन

प्रयागराज, 28 मार्च . 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा और उपासना की जाती है. इन नौ दिनों तक श्रद्धालु मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं.

देश भर में 51 प्रमुख शक्तिपीठ स्थित हैं, जहां नवरात्रि के त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. इसी क्रम में प्रयागराज के सिद्धपीठ और शक्तिपीठ मंदिरों में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इनमें से एक प्रयागराज के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

यहां नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्तों का तांता लगता है. सुबह से शाम तक मां कल्याणी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर में देवी सती की उंगली गिरी थी, जिसके कारण इसे 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी मंदिर के महामंत्री पंडित श्याम जी पाठक ने से बात करते हुए कहा कि मां कल्याणी देवी मंदिर द्वार से लेकर पूरे परिसर में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. माता के आभूषणों समेत सभी सफाई के कार्य पूरे हो चुके हैं. 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. इस बार आठ दिन का नवरात्र है. इन आठ दिनों में मां भगवती का भक्तों को अलग-अलग रूप में दर्शन प्राप्त होगा. यहां मानस पाठ, दुर्गा सप्तशती का पाठ होता है, अनुष्ठान होते हैं, मां का अभिषेक होता है और एक हजार पुष्पों से मां का पुष्पार्चन का कार्यक्रम होता है. प्रतिदिन बदल-बदलकर कार्यक्रम होते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पहले दिन कलश स्थापन के साथ माताएं व्रत रखने का यहां संकल्प करती हैं. महिलाएं मां का पूजन-अर्चन करती हैं और नौ दिन व्रत रखने का भी संकल्प करती हैं.

एफजेड/