हेमंत सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद : नीरा यादव

रांची, 27 मार्च . भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री नीरा यादव ने गुरुवार को झारखंड की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं और सरकार अपराधियों को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है.

नीरा यादव ने भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, “यह चौंकाने वाली घटना है. उन्हें सरेआम गोली मार दी गई, जबकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. हेमंत सरकार का नारा ‘हेमंत है तो हिम्मत है’ अपराधियों के लिए सटीक साबित हो रहा है, क्योंकि अब अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.”

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पुलिस को अपराध रोकने के लिए स्वतंत्र रूप से काम करने नहीं दे रही है, बल्कि उन्हें वसूली का टारगेट दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, “आज झारखंड में पुलिस प्रशासन दुविधा में है कि वह सरकार के वसूली टारगेट को पूरा करे या जनता की सेवा करे. पुलिस अधिकारियों में क्षमता की कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकार उन्हें स्वतंत्र रूप से काम ही नहीं करने दे रही है, जिसका नतीजा यह है कि पूरा झारखंड दहशत के माहौल में जी रहा है.”

उन्होंने सरकार से मांग की कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पुलिस को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए ताकि राज्य में कानून व्यवस्था बहाल हो सके.

उल्लेखनीय है कि रांची शहर के कांके इलाके में भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात बुधवार की शाम करीब चार बजे हुई. दिनदहाड़े हुई वारदात से भीड़भाड़ वाले कांके चौक पर भगदड़ मच गई.

बताया गया कि अनिल टाइगर कांके चौके के ठाकुर होटल में बैठे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने उनके करीब पहुंचकर सिर में गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े. सूचना मिलने के बाद कांके पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अनिल टाइगर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डीएससी/एबीएम