मेरे काम का अहम हिस्सा है फिटनेस : ईशान खट्टर

मुंबई, 26 मार्च . अभिनेता ईशान खट्टर ने बताया है कि वह हमेशा अपने आउटफिट्स रिपीट करते हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा कि फिटनेस उनके काम का बेहद अहम हिस्सा बन चुका है.

ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में डिजाइनर पवन सचदेवा के लिए पहुंचे ईशान से जब पूछा गया कि क्या वह अपने कपड़ों को रिपीट करते हैं, तो उन्होंने कहा, “हां, सौ फीसदी. मैं हमेशा ऐसे ही आउटफिट्स रिपीट करता हूं. मैं आज रात भी एक आउटफिट रिपीट करने जा रहा हूं.”

एक्टर के लिए फिटनेस बहुत मायने रखता है और उनकी जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुका है. उन्होंने कहा, “फिटनेस मेरे काम का हिस्सा बन चुका है. मैं एक डांसर हूं और आज यह मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका है. मैं अपनी बॉडी के साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी काम करता हूं क्योंकि यह आपको ओवरथिंकिंग से दूर रहने में भी मदद करता है. यह मेरी जीवनशैली का एक हिस्सा है.”

ईशान ने साल 2005 में आई फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी, जिसमें उनके सौतेले भाई शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. वह साल 2017 में माजिद मजीदी के ड्रामा ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद वह रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़क’ में नजर आए. ईशान ब्रिटिश वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ और अमेरिकी वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में भी काम कर चुके हैं.

अभिनेता ‘द रॉयल्स’ सीरीज में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे. सीरीज का टीजर हाल ही में जारी हुआ, जिसमें ईशान मोरपुर के शाही सिंहासन के उत्तराधिकारी अविराज सिंह की भूमिका में हैं. ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के बीच यह पहला सहयोग है.

ईशान हाल ही में तारा सुतारिया के साथ ‘प्यार आता है’ नामक एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. इस गाने को रितो रीबा और श्रेया घोषाल ने गाया है. प्ले डीएमएफ के तहत अंशुल गर्ग ने वीडियो का निर्माण किया है.

ट्रैक को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया. ‘प्यार आता है’ 7 मार्च को रिलीज हुआ था.

एमटी/एकेजे