‘आप’ ने मांगा दिल्ली बजट पर चर्चा के लिए समय, भाजपा विधायक बोले – ’10 साल में तो नहीं सुधार पाए हालात’

नई दिल्ली, 26 मार्च . दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर ‘बजट’ पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय मांगा है. इस पर भाजपा विधायकों ने पलटवार किया है. भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि वे “10 साल में दिल्ली की हालत सुधार नहीं पाए हैं और अब चर्चा चाहते हैं”.

बजट पर चर्चा को लेकर भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को से कहा, “चर्चा तय समय पर होगी और आप उनके तर्कों के स्तर को समझ जाएंगे, लेकिन वे चर्चा भी क्या करेंगे? पिछले 10 साल में वे यमुना को साफ नहीं कर पाए. कोविड के बाद भी वे स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाए. क्या अब वे इस पर चर्चा करना चाहते हैं कि दिल्ली में सड़कें क्यों खराब हैं? उनके पास चर्चा करने के लिए कुछ खास नहीं है. अगर सदन और स्पीकर को लगता है कि चर्चा के लिए और समय दिया जाना चाहिए, तो निश्चित रूप से दिया जाएगा.”

आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से विधायक देवेंद्रजीत सिंह के ‘ऐसा लगता है पाकिस्तान में रह रहे’ वाले बयान पर अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “दिल्ली की तबाही के बाद, इसके लिए जिम्मेदार टीम अब पंजाब चली गई है. तो, आप वहां और क्या उम्मीद कर सकते हैं? पंजाब में भी वही स्थिति होगी जो दिल्ली में थी. मैं उनकी परेशानी समझ सकता हूं.”

भाजपा विधायक ओपी शर्मा ने दिल्ली के बजट सत्र पर कहा, “इस बार दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. साल 1993 से पहली बार दिल्ली के बजट ने एक लाख करोड़ का आंकड़ा छुआ है. इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पेश किया गया है और हमें इस पर गर्व है. मेरा मानना है कि जिन चीजों पर गर्व होता है, उन पर भागने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अभी सदन में बजट पर चर्चा का समय नहीं आया है.”

दिल्ली सरकार में मंत्री पंकज कुमार सिंह ने से बातचीत में कहा, “बजट पर अभी चर्चा नहीं हुई है और विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि जितना भी समय चाहिए, बजट पर चर्चा के लिए दिया जाएगा.”

पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक देवेंद्रजीत सिंह की टिप्पणी को लेकर मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, “चाहे दिल्ली हो या पंजाब, आम आदमी पार्टी जहां भी गई, उन्होंने हर व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है.”

एफएम/एकेजे