मैनपुरी, 26 मार्च . उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप बुधवार को मैनपुरी पहुंचे. उन्होंने योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में विपक्ष ने साजिश की, लेकिन तीन राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाकर पर्दाफाश किया.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आठ साल में उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, स्वास्थ्य और सुशासन देने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. हम अपनी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर जनता-जनार्दन के बीच में पहुंच रहे हैं. सरकार अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगी है. मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था बहुत सुदृढ़ हुई है. साल 2017 तक राज्य की अर्थव्यवस्था देश में सातवें नंबर पर थी. योगी सरकार के आर्थिक प्रबंधन के कारण यह दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. साल 2029 तक यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी. योगी सरकार ने राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है. इस दिशा में कार्य चल रहा है.
लोकसभा सीट कम होने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऊंच-नीच चलती रहती है. कांग्रेस से अब भी सवाल होना चाहिए कि 55 साल से ज्यादा सरकार चलाई, लेकिन उसे महज 44 सीटें कैसे मिलीं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों ने “साजिश के तहत भले ही कुछ सीटें जीत ली हों, जनता ने उनका पर्दाफाश करते हुए हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र में हमें अपना आशीर्वाद दिया. हम 2027 में 2017 से भी बड़ी बहुमत से राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं”.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने आठ लाख से ज्यादा नौजवानों को शासकीय पदों पर भर्ती किया है, उनके जीवन को खुशहाल बनाया है. साथ ही, 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश के माध्यम से धरातल पर उद्योग लग रहे हैं, जिसके माध्यम से 60 लाख लोगों को रोजगार अपेक्षित है. राज्य की कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है, किसान खुशहाल हुआ है, युवाओं को रोजगार मिला है. उत्तर प्रदेश की जनता अपने मुंह से “आठ साल बेमिसाल” कह रही है. भाजपा की सफलता का प्रमाण जनता ने समय-समय पर दिया है. साल 2017 में विधानसभा, 2019 में लोकसभा, 2022 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव में हर बार जनता ने भाजपा को अपना पूरा आशीर्वाद दिया है.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि साल 2017 के पहले राज्य बदहाली के दौर से गुजर रहा था. देश में लोग कानून-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश का मखौल उड़ाते थे. परिवारवाद का बोलबाला था. भ्रष्टाचार बढ़ा था. लेकिन, योगी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर बेहतर व्यवस्था देकर उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने में कामयाबी हासिल की है.
–
विकेटी/एबीएम/एकेजे