पटना, 26 मार्च . बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुस्लिम संगठनों के धरना प्रदर्शन में राजद अध्यक्ष लालू यादव के शामिल होने पर बुधवार को कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपना अंतिम सपना पूरा करने के लिए अंत समय तक लगे रहेंगे, लेकिन ईश्वर की मर्जी उनके साथ नहीं है.
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव रविवार को पूर्वी चंपारण जिला पहुंचे और जमुनिया गांव में पूर्व विधायक यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि भाजपा परिवारवाद की पार्टी नहीं है. हम लोग मीटिंग करते रहते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है.
राजद-कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उभरे विवाद पर उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव बहुत दूर है, फिर भी आगे-आगे देखिए क्या होता है?
वक्फ बिल को लेकर तेजस्वी यादव के ‘सत्ता में रहे या नहीं, वक्फ संशोधन बिल पास नहीं होने देंगे’ बयान पर भाजपा के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि उनके पिता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, लेकिन आज झारखंड अलग राज्य है. दरअसल, ये लोग सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं और वैसा खून जिनकी रगों में है, उनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं करता.
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक मुस्लिम संगठनों के बुधवार को पटना में गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू यादव आपके साथ खड़े होने के लिए धरनास्थल पर आए. चाहे हमारी पार्टी सत्ता में हो या नहीं हो, लेकिन हम लोग इस बिल के विरोध करते रहेंगे.
विपक्ष ने बुधवार को विधानसभा और विधान परिषद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है. हम लोग इस बिल को गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक मानते हैं.
–
एमएनपी/एफजेड