दिल्ली बजट : ‘आप’ नेता आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, भाजपा बोली- विपक्ष के आरोप निराधार

नई दिल्ली, 26 मार्च . दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि बजट पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय दिया जाए. इस मुद्दे पर भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा वैसे भी पूरे दो दिन चलेगी.

भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने से बात करते हुए कहा, “बजट भाषण 2 घंटे 40 मिनट तक चला, उसके बाद दोपहर 1:10 बजे सत्र शुरू हुआ. तो, फिर मुद्दा क्या है? बजट चर्चा वैसे भी पूरे दो दिन चलेगी.”

आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से विधायक देवेंद्रजीत सिंह के ‘ऐसा लगता है पाकिस्तान में रह रहे’ वाले बयान पर भाजपा विधायक ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “दिल्ली में भी अस्पतालों की हालत बहुत खराब है. वेंटिलेटर नहीं हैं और अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ता है, तो भर्ती के लिए आईसीयू भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने दिल्ली के लिए क्या किया है? परिवहन क्षेत्र घाटे में चल रहा है, बिजली कंपनियों को कर्ज चुकाना है. अब देखते हैं कि दिल्ली में 1 लाख करोड़ का प्रबंधन कैसे काम करता है.”

‘सौगात-ए-मोदी’ किट पर तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, “पीएम मोदी का जन्म गरीबों की सेवा के लिए हुआ है. पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं, वह गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.”

भाजपा विधायक कुलवंत राणा ने आतिशी के दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर कहा, “सरकार ने शानदार बजट पेश किया है. मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं. उन्होंने विकसित दिल्ली की मजबूत नींव रखी है और विपक्ष के आरोप निराधार हैं. विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए पूरा मौका दिया जाएगा. मुझे लगता है कि नेता प्रतिपक्ष एक घंटे तक बोल भी नहीं पाएंगी, क्योंकि खामियां उनके बजट में रही हैं. उन्होंने दिल्ली को बिगाड़ दिया है और हम दिल्ली को संवारने के लिए आए हैं. 27 साल पहले हमारी सरकार ने 12 कॉलेज दिए थे और अनगिनत निर्माण कार्य किए गए. ‘आप’ की सरकार ने पिछले 11 साल में सिर्फ अपनी पार्टी का विस्तार किया और खुद के लिए काम किए.”

एफएम/एबीएम